लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

पांच मंजिला मकान हुआ ढेर, मकान मालिक ने फोरलेन निर्माता कंपनी पर जड़ा आरोप

Ankita |
Deprecated: Function strftime() is deprecated in /home/u178909573/domains/himachalnownews.com/public_html/wp-content/themes/newsup/inc/ansar/hooks/hook-index-main.php on line 143
28 जून, 2023 at 4:42 pm

HNN/ सोलन

प्रदेश में बारिश का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला जिला सोलन के कुमारहट्टी का है, यहां कालका-शिमला नेशनल हाईवे पर कुमारहट्टी में पांच मंजिला मकान ढेर हो गया। हालाँकि इस हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है क्योंकि लम्बे समय से यह मकान खाली पड़ा हुआ था। वही मकान मालिक ने इस हादसे के लिए फोरलेन निर्माता कंपनी को जिम्मेदार ठहराया है। उसका कहना है कि हाईवे के गलत ढंग से निर्माण के कारण उसके मकान में पिछले काफी लम्बे समय से पानी का रिसाव हो रहा था।

साथ ही उसने कहा कि जल शक्ति विभाग की पाइप से पानी रिसाव होने से भी मकान को लगतार नुकसान हो रहा था। इसके चलते घर पर संकट के बादल मंडरा रहे थे। उसने कई बार इस बाबत अधिकारियों को शिकायत भी दी पर कोई कार्यवाही नहीं की गई। विभाग की इस लापरवाही के कारण उसके घर में रखे लाखों के सामान का नुकसान हो गया।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841