HNN/ कुल्लू
जिला कुल्लू के भुंतर में पत्नी की हत्या कर फरार हुआ आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। जिला पुलिस ने आरोपी को हरिद्वार से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। अब आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाएगा जहां से उसे पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। बता दें 5 दिसंबर को शिकायतकर्ता कुसमा देवी निवासी परगानू (भुन्तर) ने पुलिस थाना भुन्तर में शिकायत दर्ज करवाई थी कि उन्होंने अपना एक कमरा पंजाब के एक दम्पति को किराये पर दिया हुआ था।
लेकिन पिछले कुछ दिनों से दम्पति कमरे में नहीं आ रहे थे और कमरे से कुछ दुर्गन्ध भी आ रही थी। जब उन्होंने अंदर देखा तो महिला का शव पड़ा हुआ मिला। जिसपर पुलिस थाना भुन्तर में हत्या का मामला पंजीकृत किया गया। मामले की जाँच में पाया गया कि जोबनप्रित सिंह पुत्र श्मखन सिंह निवासी अलीवल रोड़, बटाला पंजाब का रहने वाला था जिसकी वर्तमान में हरिद्वार में होने की सम्भावना है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
आरोपी जोबनप्रित सिंह की तलाश के लिए टीमों ने पंजाब, हरिद्वार, देहरादून आदि स्थानों पर छापेमारी की। इस दौरान आरोपी जोबनप्रित सिंह को हरिद्वार से गिरफ्तार कर के कुल्लू लाया है। पुलिस द्वारा जब आरोपी से पूछताछ की गई तो पाया गया कि आरोपी जोबनप्रित सिंह भुन्तर से हत्या को अन्जाम देकर बस द्वारा हरिद्वार गया था और यहाँ नाम व पता बदलकर रिक्शा चलाने का काम कर रहा था।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group