लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

नाहन शहर को 5 करोड़ की बहुमंजिला पर्किंग का तोहफा

SAPNA THAKUR | 14 अप्रैल 2022 at 4:14 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/ नाहन

संविधान निर्माता डा. भीम राव अम्बेडर जयंती के अवसर पर विधायक एवं पूर्व अध्यक्ष हि.प्र. विधानसभा डा. राजीव बिन्दल ने नाहन बस अड्डा परिसर, नाहन में 5 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित बहुमंजिला पार्किंग का उदघाटन किया। उन्होंने इस अवसर पर डा. अम्बेडकर की प्रतिमा का भी बस अड्डा परिसर में अनावरण किया। इस अवसर पर बस अड्डा परिसर में आयोजित जनसभा को सम्बोधित करते हुए डा. राजीव बिन्दल ने कहा कि बाबा साहेब अम्बडेकर जी द्वारा राष्ट्र को दिए गए अमूल्य योगदान को हम कभी भुला नहीं सकते हैं।

डा. अम्बेडकर ने समाज और राष्ट्र को जो दिशा और मार्गदशन दिया, आज उसी पर चल कर हम दलितों, शोषितो और वंचितों के सामाजिक और आर्थिक उत्थान की दिशा में निरंतर आगे बढ़ रहे हैं। डा. बिन्दल ने कहा कि पांच करोड़ रुपये की लागत से नाहन बस अड्डे पर निर्मित बहुमंजिला पार्किंग में 250 से अधिक वाहनों को पार्किंग के लिए स्थान उपलब्ध होगा। यह पार्किंग नाहन के लिए ऐतिहासिक है और पूरे सिरमौर जिला में इतनी बड़ी पार्किग का निर्माण अभी तक हो नहीं पाया है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

उन्होंने कहा कि नाहन नगर की पेयजल की समस्या के निदान के उपरांत हम पार्किंग की समस्या के समाधान की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। शहर के मध्यम में स्थित बस स्टैंड पर निर्मित इस पार्किंग से नाहन शहर की पार्किंग और यातायात की समस्या काफी हद तक दूर होगी। डा. बिन्दल ने कहा कि इस पार्किंग का शिलान्यास मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने किया था और आज इसका उदघाटन किया गया है।

उन्होंने कहा कि हमारे विपक्षी दलों के कुछ नेताओं को नाहन का विकास दिखाई नहीं देता है, जबकि जनता जर्नादन जानती है कि भाजपा सरकार में नाहन आज विकास और जन सेवाओं की ऐतिहासिक उपलब्धियां हासिल कर चुका है। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष विनय गुप्ता ने अपने सम्बोधन में कहा कि आज नाहन के लिए ऐतिहासिक दिन है। आज नाहन को 5 करोड़ की पार्किंग जयराम ठाकुर सरकार और डा. बिन्दल की देन है।

इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता प्रतिभा कौशिक, ओपी सैनी, भाजपा मीडिया प्रभारी राकेश गर्ग, नगर परिषद अध्यक्षा श्यामा पुंडीर, उपाध्यक्ष अविनाश गुप्ता, पार्षदगण, विभिन्न पंचायतों के प्रतिनिधि, महिला मोर्चा सदस्यों, शहर के वरिष्ठ नागरिकों के अलावा एचआरटीसी के अधिकारी, कर्मचारी व कई अन्य लोग उपस्थित थे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]