लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

नाहन में भूस्खलन की समस्या का समाधान निकालने के लिए भू-वैज्ञानिकों की टीम ने की बैठक

Published ByPARUL Date Oct 1, 2024

HNN/नाहन

राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण शिमला के निर्देशानुसार मंगलवार को भारतीय भू-वैज्ञानिक सर्वेक्षण विभाग चंडीगढ़ की दो सदस्यीय वैज्ञानिकों की टीम ने एडीएम सिरमौर एलआर वर्मा के साथ बैठक की।इस भूवैज्ञानिक टीम का नेतृत्व वरिष्ठ भू-गर्भ वैज्ञानिक और डब्ल्यू कोरमे कर रहे हैं।

एडीएम ने बताया कि सरकार के दिशानिर्देशों अनुसार गत वर्ष और इस वर्ष मानसून ऋतु के दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग 907ए नाहन से कुमारहट्टी तक विभिन्न क्षेत्रों में भूस्खलन की गतिविधियां देखी गईं हैं। उन्होंने बताया कि भू-वैज्ञानिकों की ये टीम जिला सिरमौर के इन प्रभावित क्षेत्रों का विस्तृत निरीक्षण करेगी।इसके साथ ही इसके समाधान के लिए प्रगति रिपोर्ट भी सरकार को भूवैज्ञानिक टीम द्वारा आगामी आवश्यक कार्यवाही के लिए प्रेषित की जाएगी।

उन्होंने बताया कि इस टीम के साथ नोडल अधिकारी के रूप में राष्ट्रीय राजमार्ग कार्यालय नाहन से सूर्यकांत सेमवाल, उपमंडल अधिकारी (राष्ट्रीय राजमार्ग) को निर्देश दिए गए हैं। इस मौके पर जिला राजस्व अधिकारी चेतन चौहान, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण सिरमौर से जिला समन्वयक राजन कुमार शर्मा सहित अन्य संबंधित अधिकारी भी मौजूद रहे।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841