नाहन में नगर परिषद ने अतिक्रमण पर कसा शिकंजा, तीन दुकानदारों के सामान किए जब्त

HNN / नाहन

नाहन शहर में अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों के खिलाफ नगर परिषद ने शिकंजा कसा है। नगर परिषद नाहन की टीम ने शहर में औचक निरीक्षण किया। इस दौरान टीम ने अतिक्रमण करने वाले कारोबारियों के चालान काटे। निरीक्षण के दौरान टीम ने चेतावनी दी कि अगर दोबारा दुकानदार अतिक्रमण करते हैं तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

जानकारी अनुसार नगर परिषद की टीम ने अचानक ही नाहन बाजार में दबिश दी। इस दौरान पुलिस की सुरक्षा के बीच नगर परिषद की टीम ने अतिक्रमण करने वाले कारोबारियों पर शिकंजा कसा। इस दौरान कई दुकानों के बाहर सामान सजाया हुआ था। लिहाजा टीम ने तीन दुकानदारों मदनलाल तथा श्याम सुंदर का सामान जब्त किया। इसमें से एक मामले में 1000 रुपए का जुर्माना करने के बाद केस को कंपाउंड भी कर लिया गया है।

उधर, नगर परिषद के वर्क सुपरवाइजर सुलेमान ने पुष्टि करते हुए कहा कि अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों पर कार्यवाही की गई है। उन्होंने बताया कि दुकानदार अपनी दुकानों के बाहर सामान ना सजाएं क्योंकि इससे ना केवल राहगीरों बल्कि वाहन चालको को भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।


Posted

in

,

by

Tags: