लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

नाहन में दिए गए 24 करोड़ रूपए के ऋण

SAPNA THAKUR | 11 अक्तूबर 2021 at 3:10 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

नाहन में डीसी सिरमौर ने किया ऋण उन्मुखी कदम एवं ग्राहक संपर्क कार्यक्रम का शुभारंभ

HNN/ नाहन

जिला मुख्यालय नाहन स्थित ऐतिहासिक चौगान मैदान में केंद्र सरकार के निर्देशों पर जिला स्तरीय ऋण उन्मुखी कदम एवं ग्राहक संपर्क कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ डीसी सिरमौर राम कुमार गौतम ने किया। दरअसल, इस कार्यक्रम में विभिन्न 18 बैंकों ने हिस्सा लिया, जिसका मकसद ग्रामीण स्तर तक के उपभोक्ताओं को ऋण की सुविधा उपलब्ध करवाने के साथ-साथ सरकार की ऋण संबंधी योजनाओं की जानकारी पहुंचाना था।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

इस बीच डीसी सिरमौर राम कुमार गौतम ने जिला के विभिन्न क्षेत्रों से ताल्लुक रखने वाले 464 लाभार्थियों को मौके पर ही ऋण वितरित किए, ताकि संबंधित लाभार्थी स्वावलंबी बनकर अपने सपने को साकार कर सके। मीडिया से बात करते हुए डीसी सिरमौर राम कुमार गौतम ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि कार्यक्रम में करीब 24 करोड़ रूपए के ऋण विभिन्न योजनाओं के तहत स्वीकृत किए गए। साथ ही बैंकों की क्रेडिट डिपोजिट प्रतिशतता 60 प्रतिशत के करीब जिला में है।

इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि विभिन्न बैंक इस दिशा में बेहतर कार्य कर रहे हैं। डीसी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाने के लिए लोग आगे आएं और अपने सपनों को साकार करें। उधर, कार्यक्रम में पहुंची लाभार्थी महिलाओं ने भी ऋण स्वीकृत करने पर खुशी व्यक्त की। साथ ही कहा कि बैंकों के बिना चक्कर लगाए उन्हें अपने रोजगार हेतू आसानी से ऋण उपलब्ध करवाया गया है, जिसके लिए व सरकार, प्रशासन व बैंक प्रबंधनों के भी आभारी हैं।

अब इस ऋण से वह भी खुद को स्वावलंबी बनाने का प्रयास करेंगी। बता दें कि केंद्र सरकार के निर्देशों पर सिरमौर के बाद अब अन्य 3 जिलों में भी इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। शेष जिलों में कार्यक्रम का आयोजन चुनाव आचार संहिता समाप्त होने के बाद किया जाएगा।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]