नाहन
सड़कों पर सुरक्षा के दिखावे को नहीं मिलेगी छूट, पांवटा हाईवे पर 26 वाहन चालान
शहर की ट्रैफिक पुलिस ने दोपहिया वाहन चालकों द्वारा सस्ते और अनसेफ हेलमेट पहनने की प्रवृत्ति पर सख्ती से कार्रवाई शुरू कर दी है। नियमों की अनदेखी कर सिर्फ चालान से बचने के लिए पहने जा रहे घटिया क्वालिटी के हेलमेट अब पुलिस की नजर में आ गए हैं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
22 दोपहिया चालकों के हेलमेट जब्त, 12 वाहनों से हटे पटाखा साइलेंसर
नियमों की इसी उल्लंघन श्रृंखला में पुलिस ने 22 दोपहिया वाहन चालकों के अनसेफ हेलमेट जब्त किए। इसके साथ ही 12 बाइक चालकों के मॉडिफाई किए गए तेज आवाज वाले साइलेंसर भी उतरवाकर जब्त किए गए।
पांवटा साहिब हाईवे पर भी कार्रवाई, 26 चालान काटे
वीरवार को ट्रैफिक प्रभारी विजय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने पांवटा साहिब हाईवे के शंभूवाला क्षेत्र में ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की। इस दौरान 26 चालकों के चालान किए गए।
एसपी नेगी ने की अपील – सस्ती सुरक्षा नहीं, नियमों का करें पालन
एसपी एनएस नेगी ने कहा कि सस्ते और घटिया हेलमेट दोपहिया वाहन चालकों की जान जोखिम में डाल सकते हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे सड़कों पर अपनी सुरक्षा को लेकर लापरवाही न बरतें और ट्रैफिक नियमों का सख्ती से पालन करें, ताकि दुर्घटनाओं से बचा जा सके।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group