लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

नाहन में कल ही बनी सड़क और आज लगा आईपीएच का ग्रहण

SAPNA THAKUR | 28 अक्तूबर 2021 at 11:08 am

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

ठेकेदार की मेहनत पर लीकेज का फिरा पानी, फाड़ दी सड़क

HNN/ नाहन

आखिर, लंबे अरसे बाद नाहन शहर से गुजरने वाले एनएच के हालत बमुश्किल सुधरे थे। मगर वीरवार 28 अक्टूबर को एनएच पर जल शक्ति विभाग की पाईप लीक कर गई है। नाहन से मात्र 300 मीटर की दूरी पर सीजेएम रेजिडेंस के नजदीक आईपीएच विभाग ने सड़क फाड़ डाली है। सड़क को खोले जाने की बड़ी वजह पाइप लाइन के लीकेज को बताया गया है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

जिसको लेकर अरसे बाद हो रही सड़क की मेंटेनेंस में बड़ी बाधा खड़ी हो गई है। हालांकि बीते कल एनएच के अधिशासी अभियंता अनिल कुमार शर्मा ने सभी से पहले ही अपील कर दी थी। उन्होंने कहा था कि सड़क के मेंटेनेंस का काम 5 साल के बाद होता है लिहाजा टायरिंग से पहले ही लीकेज आदि को बंद करवा लिया जाए।

बावजूद इसके अभी यशवंत चौक से टायरिंग वर्क मात्र कुछ दूरी तक ही पहुंचा था कि सड़क पर पानी की पाइप फट जाने के कारण पानी का तालाब बन गया। इस पर स्थानीय लोगों ने आईपीएच विभाग पर प्रशासन की ओर से कड़ी कार्रवाई करने की मांग भी की है।

स्थानीय निवासी राजेंद्र सिंह, अतुल गर्ग, बंटू, सुखदेव शर्मा आदि का कहना है कि इस पूरे मेंटेनेंस और नुकसान का खर्चा संबंधित कनेक्शन धारी के साथ-साथ विभाग से भी लिया जाए। बरहाल, यह तो स्पष्ट हो गया है कि जब तक खुद लोग लापरवाहियों के खिलाफ लामबंद नहीं होंगे तब तक नगीना कहलाने वाले नाहन शहर के हालात सुधरने वाले नहीं है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]