HNN/ नाहन
जिला मुख्यालय नाहन स्थित अस्पताल कॉलोनी में आग लगने का मामला सामने आया है। हालांकि गनीमत यह रही कि इस अग्निकांड में किसी तरह का जानी नुक्सान नहीं हुआ है। अग्निशमन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज अस्पताल कॉलोनी से अचानक ही धुआं उठने लगा।
जिसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने में जुट गई। इस दौरान स्थानीय लोगों ने भी टीम का पूरा-पूरा सहयोग किया और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
हालांकि, आग लगने के कारणों का खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है। वहीं दूसरी तरफ आगजनी की इस घटना में कितना नुक्सान हुआ है इसका भी आकलन किया जा रहा है।