लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

नशे के खिलाफ ‘संकल्प’ कार्यक्रम: युवाओं ने लिया नशा न करने का संकल्प

Published ByHNN Desk Nahan Date Nov 27, 2024

Share On Whatsapp
Join Whatsapp Channel https://wa.me/channel/0029VaxC434HQbRx460cMK2z

Himachalnow / Nahan

सिरमौर में एनएसयूआई द्वारा ‘संकल्प’ कार्यक्रम का आयोजन: युवाओं को नशे से दूर रहने की अपील

हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में आज 27 नवंबर 2024 को जिला शिक्षा एवं शिक्षण संस्थान (डाइट) में नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) द्वारा ‘संकल्प’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं को नशे के प्रति जागरूक करना और उन्हें नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करना था।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे एनएसयूआई नेता अतुल चौहान ने युवाओं को नशे से दूर रहने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि नशा हमारे जीवन को बर्बाद कर सकता है और इससे न केवल हमारी शारीरिक सेहत पर असर पड़ता है, बल्कि यह हमारी मानसिक स्थिति को भी नुकसान पहुँचाता है। अतुल चौहान ने युवाओं से अपील की कि वे अपने जीवन को सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ाएं और नशे से बचें।

इस अवसर पर डाइट के शिक्षक डॉ. ईश्वर चंद राही ने भी युवाओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि अगर हम अपने जीवन को अच्छे ढंग से जीना चाहते हैं तो हमें नशे को अपने जीवन में प्रवेश नहीं करने देना चाहिए। डॉ. राही ने नशे से होने वाले नुकसान पर चर्चा करते हुए इसे सामाजिक समस्या बताया और युवाओं को इसका विरोध करने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम के अंत में दर्जनों युवाओं ने नशे के विरुद्ध शपथ ली और कसम खाई कि वे नशा नहीं करेंगे और न ही किसी और को करने देंगे। इस तरह के कार्यक्रम युवाओं में नशे के खिलाफ जागरूकता फैलाने के लिए महत्वपूर्ण साबित हो रहे हैं और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में एक कदम और बढ़ाते हैं।

Join Whatsapp Group +91 6230473841