लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

नर्मदेश्वर महादेव शिव मंदिर में कलश यात्रा के साथ श्री शिव महापुराण कथा का शुभारंभ

PARUL | 15 अप्रैल 2024 at 10:50 am

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/ऊना/ वीरेंद्र बन्याल

उप तहसील जोल के अंतर्गत आने वाले अम्बेहडा रामकिशन स्थित नर्मदेश्वर महादेव शिव मंदिर में श्री शिव महापुराण कथा का शुभारंभ हुआ। महालक्ष्मी इंडस्ट्री अम्बेहडा के उद्योगपति एवं समाज से भी योगराज जोगी उनकी धर्मपत्नी सुषमा शर्मा एवं परिवार की ओर से आयोजित यह नौ दिवसीय श्री शिव महापुराण कथा 14 से 23 अप्रैल 2024 तक आयोजित किया गया है।

इसमें परम श्रद्धेय ब्रह्मनिष्ठ स्वामी जितेंद्र मोहन जी के मुखारविंद से हर दिन श्री शिव महापुराण कथा की अमृत वर्षा होगी। इस दौरान कथा के पहले दिन नर्मदेश्वर महादेव शिव मंदिर अम्बेहडा चौंक से श्री गोपाल धाम खुरवाई के लिए भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कलश के आगे आगे सैकड़ों महिलाएं, पीले वस्त्र पहनकर सिर पर कलश धारण कर चल रही थी‌।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

श्रद्धालु लोग नाचते -गाते चल रहे थे। जगह-जगह पर श्रद्धालुओं ने भगवान का पूजन अर्चन किया गया एवं भक्तों के लिए प्रसाद वितरण की व्यवस्था की गई। श्री गोपाल धाम खुरवाई में मंत्रोंच्चार के बीच विधि विधान से 108 कलश के साथ श्री शिव महापुराण का आह्वान कर यह शाम 5 बजे कलश यात्रा आयोजन स्थल तक पहुंची। वहीं परम श्रद्धेय ब्रह्मनिष्ठ स्वामी जितेंद्र मोहन जी महाराज ने कहा कि जहां श्री शिव महापुराण कथा होती है।

वहां समस्त तीर्थो का, समस्त नदियों का, समस्त पवित्र क्षेत्र का आगमन होता है। श्री शिव महापुराण कथा में जाने से सारे तीर्थ का स्नान करने का पुण्य प्राप्त हो जाता है। श्री शिव पुराण से हमारा चिंतन, हमारा मनन, हमारी सोच, हमारी स्थितियां बदलती हैं। मन स्थिति बदलने की अगर कोई पाठशाला है तो वह श्री शिव पुराण कथा है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]