HNN/काँगड़ा
भरोली जदीद निवासी कुलतार चंद अपने परिवार के साथ दिवाली के अवसर पर लुधियाना से अपने घर आ रहे थे, जब उनकी कार को सामने से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में कुलतार चंद की पत्नी रजनी देवी (38) और बेटी मान्य शर्मा (6) की मौत हो गई।
कुलतार चंद और उनका 10 वर्षीय बेटा सुरक्षित हैं। दुर्घटना के बाद घायलों को तत्काल डीएमसी लुधियाना पहुंचाया गया, जहां रजनी देवी और मान्य शर्मा की मौत हो गई। कुलतार चंद लुधियाना में निजी कंपनी में कार्यरत हैं और अब उनके घर में पिता-पुत्र ही रह गए हैं।
भरोली जदीद के प्रधान अनीश धीमान ने बताया कि कुलतार चंद परिवार सहित लुधियाना से घर आ रहा था कि रास्ते में सड़क दुर्घटना में पत्नी और बेटी की मौत हो गई। क्षेत्र में शोक की लहर है और दिवाली के दिन घर में खुशियों की बजाय मातम छा गया है। शुक्रवार को उनके गांव में मां और बेटी का अंतिम संस्कार किया गया।