HNN/ कांगड़ा
जिला कांगड़ा में स्कॉर्पियो गाड़ी बेकरी की दुकान से जा टकराई। इस दौरान गाड़ी में सवार एक व्यक्ति की छाती में लोहे का एंगल घुस गया जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक की शिनाख्त 40 वर्षीय विनोद कुमार पुत्र रवि कुमार निवासी लुधियाना के रूप में हुई है।
वहीं दूसरी तरफ पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई है। मामला आज सुबह पुलिस थाना रक्कड़ के तहत पड़ते गांव चौली का है। यहां लुधियाना से कालेश्वर महादेव की ओर जा रही स्कॉर्पियो गाड़ी नंबर (PB10 FK9695) तेज रफ्तारी के कारण बेकरी की दुकान से जा टकराई।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
जिस समय यह हादसा हुआ उस समय गाड़ी में 5 लोग मौजूद थे जिनमें से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। इस दौरान विनोद कुमार की छाती में लोहे का एंगल घुस गया तथा उसकी मौके पर ही मौत हो गई। एसएचओ रक्कड़ चिरंजी लाल शर्मा ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group