लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

त्योहारों की उम्मीद पर सजे बाजार को ग्राहक का इंतजार

SAPNA THAKUR | 13 अक्तूबर 2021 at 1:10 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

वैक्सीनेशन की गारंटी पर ग्राहक के स्वागत को सामान से भरी दुकाने

HNN/ नाहन

जिला सिरमौर के मुख्य नाहन बाजार में भले ही अभी मंदी छाई हो मगर दुकानदारों को वैक्सीनेशन के बाद एक बड़ी उम्मीद की किरण नजर आ रही है। दुकानदारों के द्वारा दशहरा, करवाचौथ, धनतेरस, गड़बड़े और दिवाली को लेकर सामान से दुकानें भर दी गई है। अपनी-अपनी दुकानों में दुकानदार अब ग्राहक के लिए पलके सजाए बैठे हैं। बाजार के बड़े व्यापारी राकेश गर्ग का कहना है कि दुकानदारों को पिछले 2 साल के नुकसान की भरपाई की उम्मीद नजर आ रही है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

उन्होंने इसके पीछे बड़ी वजह हंड्रेड परसेंट वैक्सीनेशन को बताया है। उन्होंने बताया कि वैक्सीनेशन के बाद दुकानदार और ग्राहक के बीच कोरोना का डर काफी कम हो चुका है। जिसको लेकर इस बार जहां ग्राहकों से जमकर खरीददारी की उम्मीद की जा रही है तो वही व्यापारी वर्ग भी ग्राहक के इंतजार में बैठा है। बाजार के एक और बड़े व्यवसाई अरोड़ा ब्रदर्स का कहना है कि इस बार उन्होंने अपनी दुकान में होम अप्लायंस के सभी तरह की वैरायटी रखी है।

उनका कहना है कि ग्राहक को ऑनलाइन सेविंग कम रेट पर सामान उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने यह भी माना कि ग्राहक को अच्छा समान अगर दिया जाएगा तो ऑनलाइन से अच्छी बिक्री हो सकती है। वहीं इस बार मिट्टी के दिए और सजावटी वस्तुएं बनाने वाले स्थानीय कलाकारों को भी वैक्सीनेशन की गारंटी के बाद अच्छे बाजार की उम्मीद है। मिट्टी के दिए का कारोबार करने वाले दुकानदारों का कहना है कि पिछले 2 सालों से लॉकडाउन के चलते वह भूखे मरने की कगार पर पहुंच चुके थे।

मगर इस बार भले ही कर्ज लेकर उन्होंने माल तैयार किया हो मगर इस बार अच्छी सेल की उम्मीद है। बाजार में चूड़ी वाले कॉस्मेटिक शॉप ब्यूटी पार्लर आदि संचालक भी इस बार एक बड़ी उम्मीद लगाए बैठे हैं। हालांकि फिलहाल बाजार में काफी मंदी छाई हुई है मगर उम्मीद की दिवाली रोशनी वाली नजर आ रही है। कॉस्मेटिक शॉप सहित सजावटी सामान आदि की दुकानों में चाइनीस सामान लगभग ना के बराबर है।

जिसको लेकर दुकानदारों का कहना है कि वे घाटा बर्दाश्त कर लेंगे मगर चाइनीज आइटम को बिल्कुल भी जगह नहीं देंगे। बड़ी बात तो यह है कि त्योहार के सीजन में प्रशासन की ओर से भी इस बार काफी रिलैक्सेशन दिए गए हैं। जिसको लेकर व्यापारी वर्ग खुश भी नजर आ रहा है। वही त्योहारों के दौरान सफाई तथा कानून व्यवस्था बनी रहे इसको लेकर भी नगर पालिका के द्वारा लगभग तैयारियां पूरी कर ली गई है।

बरहाल, देखना यह होगा कि व्यापार मंडल के बावजूद अपने ही दम पर अपने लिए लड़ाई लड़ रहे दुकानदारों की दिवाली इस बार कितनी रंगीन होती है यह तो ग्राहकों की चहल कदमी ही बताएगी।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें