लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार युवकों को मारी टक्कर, दोनों घायल

Published ByPRIYANKA THAKUR Date Feb 15, 2022

HNN / कुल्लू

हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। मामला जिला कुल्लू का है जहां राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक वाहन ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी। इस टक्कर से दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। घायलों की पहचान गौतम पुत्र नीतू और सुरेंद्र पुत्र नर बहादुर के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर कटराईं के पास एक तेज़ रफ्तार गाड़ी ने सामने से आ रही बाइक को टक्कर मार दी। इसके बाद गाड़ी चालक मौके से फरार हो गया। उधर, सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841