लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

डी ए वी राजगढ़ स्कूल ने मनाया वार्षिक।पुरस्कार वितरण समारोह

PARUL |
Deprecated: Function strftime() is deprecated in /home/u178909573/domains/himachalnownews.com/public_html/wp-content/themes/newsup/inc/ansar/hooks/hook-index-main.php on line 143
17 नवंबर, 2024 at 9:08 pm

Himachalnow/राजगढ़

डी ए वी राजगढ़ स्कूल ने मनाया वार्षिक।पुरस्कार वितरण समारोह.डी. ए. वी. स्कूल राजगढ़ ने धूमधाम से मनाया वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह, समारोह की अध्यक्षता विधायक रीना कश्यप व् कुलदीप कश्यप ने बतौर मुख्यातिथी की |

मुख्यातिथी ने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया इससे उपरांत स्कूल के मुख्याध्यापक विजय वर्मा ने मुख्यातिथि को सम्मानित किया और बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए हमें अपने स्कूल के बचों पर गर्व है जो की राज्य ही नहीं अपितु राष्ट्र स्तर पर भी स्कूल का नाम रोशन कर रहे हैं फिर चाहे वो खेल हो या शिक्षा । उन्होंने कहा कि विद्यालय के लिए गर्व का विषय है कि विद्यार्थिओं के साथ साथ अभिभावको का भी हमें हर संभव समर्थन मिलता रहा है ।

समारोह में स्कूली बच्चों ने एक से बढ़कर एक मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से देश के हर राज्य की संस्कृति से रू-ब-रू करवाया। कक्षा पांचवीं के बच्चों ने सरस्वती वंदना से कार्यक्रम का आगाज़ किया, कक्षा नवी की छात्रों के योगा ने सबको चकित किया, कक्षा तीसरी ने देश भक्ती गाने पर नृत्य, कक्षा आठवीं ने पंजाबी नृत्य, कक्षा चोथी ने नशों के दुष्प्रभाव पर नाटक, कक्षा दुसरी ने हनुमान चालीसा पर भक्ति नृत्य, वरिष्ठ छात्रों द्वारा नाटी, वरिष्ठ छात्राओं ने गरबा नृत्य व देशभक्ती नाटक आदि शानदार प्रस्तुतियों से सभी को भाव-विभोर किया। इस अवसर पर डी. ए. वी. समिति सदस्य मदन वर्मा व् अरुण चौहान भी उपस्थित रहे |

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841