HNN/ कांगड़ा
ज़िला निवार्चन अधिकारी एवं उपायुक्त कांगड़ा हेमराज बैरवा ने पालमपुर निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न पोलिंग बूथों, मतगणना केंद्र और ईवीएम मशीनों के लिए बनाये गए स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने पालमपुर विस क्षेत्र के पोलिंग बूथ डाढ़ -1 से निरिक्षण आरंभ किया। उन्होंने चाचियां 1 और 2, रजेहड़ 1 और 2, बिन्द्रावन व बनूरी पोलिंग बूथों का निरिक्षण किया। उपायुक्त ने यहां स्थानीय बूथ लेवल अधिकारियों से भी विस्तृत चर्चा की।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
उन्होंने नए मतदाताओं के पंजीकरण, लोगों को मतदान के लिये प्रेरित एवं जागरूक करने के लिये भी दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बूथ स्तर के अधिकारी पूरी निष्ठा के साथ कार्य करेंगे, तो मतदान प्रतिशतता में आवश्यक वृद्धि होगी। उन्होंने सभी से अपने कर्तव्य का निर्वाहन ईमानदारी से करने पर बल दिया।
ज़िला निर्वाचन अधिकारी ने शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा राजकीय महाविद्यालय पालमपुर में बनाये गए स्ट्रांग रूम और मतगणना केंद्र का भी निरीक्षण किया। उन्होंने इस अवसर पर अधिकारियों को भारतीय चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित सभी मापदण्डों को पूर्ण करने को लेकर आवश्यक निर्देश जारी किए।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group