HNN/बिलासपुर
जिला बिलासपुर में राजपुरा के पास एक चालक ने खड़े ट्रक से तेल चोरी करते हुए 3 लोगों को काबू किया है। तीन व्यक्तियों की पहचान जीवन कुमार निवासी बटोली जुखाला जिला बिलासपुर, बंटी ठाकुर निवासी सोलग जुरासी जिला बिलासपुर और पंकज कुमार निवासी शायर टोबा डाकघर टोबा जिला बिलासपुर के रूप में हुई है।
पुलिस ने तेल चोरी करने वाले तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस में दर्ज शिकायत में जसपाल पुत्र धनी राम गांव राजपुरा नोआ जिला बिलासपुर ने बताया कि वह पिछले छह माह से गोदावरी पत्नी कन्नु राम निवासी रौडी दाड़लाघाट जिला सोलन के ट्रक नंबर (एचपी 11 सी 2350) पर बतौर ड्राइवर कार्यरत है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
12 अप्रैल को वह ट्रक को रोपड़ से दाडलाघाट ले जा रहा था। जब वह 3:15 बजे रात राजपुरा में पहुंचा तो उन्होंने ट्रक को सड़क के बाई तरफ खड़ा किया। उसके ट्रक के आगे इसके चचेरे भाई श्याम लाल का ट्रक खड़ा था। तभी उसने देखा कि श्याम लाल के ट्रक की टंकी से 3 व्यक्ति तेल निकालने की कोशिश कर रहे थे।
चोरी करने की कोशिश कर रहे तीनों मौके से भागने लगे। जिस पर उसने उनका पीछा किया और उन व्यक्तियों को पकड़ लिया। डीएसपी जिला मुख्यालय व पुलिस प्रवक्ता मदन धीमान ने मामले की पुष्टि की है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group