लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

जेबीटी के 21 पदों के लिए भूतपूर्व सैनिकों के आश्रितों की काउंसलिंग

PARUL | 5 अक्तूबर 2024 at 8:02 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/धर्मशाला

उप निदेशक प्रारंभिक शिक्षा ने बताया कि जेबीटी के 21 पदों को बैच आधार पर भरने के लिए भूतपूर्व सैनिकों के आश्रितों की काउंसलिंग 28 व 29 अक्तूबर, 2024 को धर्मशाला में निर्धारित की गई है। काउंसलिंग नर्सरी मिडल स्कूल धर्मशाला में की जाएगी, जिसमें 28 अक्तूबर को जिला कांगड़ा से संबंध रखने वाले अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं और अन्य जिलों के अभ्यर्थियों के लिए 29 अक्तूबर की तिथि निर्धारित की गई है।

इस चयन प्रक्रिया में केवल वही अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं जिनका नाम संबंधित रोजगार कार्यालय में दर्ज है तथा आर एंड पी नियमों के तहत निर्धारित योग्यता पूर्ण करते हैं। उन्होंने बताया कि इस भर्ती प्रक्रिया में सामान्य वर्ग की 13, अन्य पिछड़ा वर्ग की तीन, अनुसूचित जाति की चार तथा अनुसूचित जनजाति के एक पद को भरने के लिए काउंसलिंग की जाएगी।
आवेदन फार्म वेबसाइट पर उपलब्ध

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group


उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा ने बताया कि उक्त पदों के लिए आवेदन प्रपत्र, आर एंड पी नियमों की कॉपी, आवश्यक दस्तावेजों और शैक्षणिक योग्यता से संबंधित जानकारी कार्यालय की वेबसाइट www.ddeekangra.in पर उपलब्ध रहेगी। उन्होंने बताया कि प्रार्थी कार्यालय की वेबसाइट से बायोडाटा फार्म डाउनलोड कर उसे काउंसलिंग वाले दिन साथ लेकर आएं। इसके अतिरिक्त किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए कार्यालय के दूरभाष नम्बर 01892223155 पर किसी भी कार्य दिवस में संपर्क किया जा सकता है।
.

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]