लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

जीनियस ग्लोबल स्कूल में जी-20 भारत शिखर सम्मेलन पर गोष्ठी आयोजित

Ankita | 12 सितंबर 2023 at 1:58 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

वन अर्थ, वन फैमिली, वन फ्यूचर पर हुए मंथन पर विचार किए प्रकट

HNN/ सोलन

आनंद विहार स्थित जीनियस ग्लोबल स्कूल में जी-20 भारत शिखर सम्मेलन पर आधारित विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूल के सातवीं व आठवीं कक्षा के छात्रों ने हिस्सा लिया। इस विचार गोष्ठी की अध्यक्षता स्कूल डायरेक्टर नीति शर्मा ने की। छात्रों ने गोष्ठी में जी-20 भारत शिखर सम्मेलन में आयोजित सत्र वन अर्थ, वन फैमिली, वन फ्यूचर पर हुए मंथन को लेकर अपने विचार व्यक्त किए।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

इस गोष्ठी में भारत के प्रतिनिधि की भूमिका मधुमिता ने निभाई। जबकि ऑस्ट्रेलिया से प्रबल, यूएसए से समायरा, जापान से वैभव, कनाडा से वनशुल, मेक्सिको से राबिया, रिपब्लिक ऑफ कोरिया से स्वास्तिका, इटली से मन्नत, इंडोनेशिया से आर्यन, रशिया से मानसी, यूनाईटेड किंगडम से लक्ष्य व जर्मनी से प्रतिनिधि की भूमिका धानवी ने निभाई।

इस गोष्ठी को स्कूल के सभी छात्रों सहित अध्यापकों ने सराहा। प्रतिनिधित्व करने वाले छात्रों ने अपनी-अपनी भूमिका को बेहद खूबसूरती से निभाया। डायरेक्टर नीति शर्मा ने कहा की भारत ने जी-20 का सफल आयोजन कर पूरी दुनिया का ध्यान आकर्षित किया है। ख़ासकर भारत ने इस सम्मेलन को आयोजित कर सभी देशों को अपनी ताकत का एहसास करवाया।

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आयोजित जी-20 भारत शिखर सम्मेलन में वैश्विक मसलों पर मंथन किया और चुनौतियों से एक साथ निपटने का संकल्प लिया। भारत ने सम्मेलन के जरिए दुनिया की आशाओं को नए पंख भी दिए और युद्ध की बजाय शांति-सौहार्द्र का संदेश दिया।

इनरव्हील क्लब ने बांटे जूट बैग….
गोष्ठी के साथ-साथ इनरव्हील क्लब सोलन ने स्कूल के अध्यापकों को जूट के बैग बांटे। डायरेक्टर नीति शर्मा ने बताया कि क्लब की उप प्रधान रिचा बट्टू, सचिव शिविका गुप्ता, रीना शर्मा व अनु कीरो ने स्कूल विजिट किया। क्लब ने पर्यावरण को जागरूक करने के उद्देश्य से स्कूल में बैग बांटे। इस दौरान स्कूल स्टाफ मौजूद रहा।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें