लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

जिला में फिर बढ़े डेंगू के मामले, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर

Published ByPRIYANKA THAKUR Date Oct 9, 2021

HNN / सोलन

हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन में डेंगू के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। हालांकि स्वास्थ्य विभाग लगातार सामने आ रहे मामलों से अलर्ट मोड पर है। बता दें कि शुक्रवार को नालागढ़ में 8 और नए मामले आए। इसके साथ ही रोगियों की संख्या बढ़कर 84 हो गई है। नालागढ़ में जहां 23 तो बद्दी में डेंगू के 61 मामले हैं।

उधर, बीएमओ डॉ. अजय पाठक ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग डेंगू को लेकर लगातार लोगो को जागरूक कर रहा है। वही , आशा वर्कर और स्वास्थ्य कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को जानकारी दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि घरों के आसपास खुले में पानी इकट्ठा ना होने दें और बुखार होने पर तुरंत अस्पताल जाये।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841