लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

जिला में इस दिन से शुरू होगा आयुष्मान भव: अभियान….

PARUL | 13 सितंबर 2023 at 4:25 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/चंबा

राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने राजधानी शिमला से वर्चुअल माध्यम से स्वास्थ्य विभाग के विशेष आयुष्मान भव: अभियान का शुभारंभ किया। जिला चंबा में उपायुक्त कार्यालय के एनआईसी कक्षा से सहायक आयुक्त मनीष चौधरी की अध्यक्षता में आयुष्मान भव: अभियान के शुभारंभ अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न अधिकारी कार्यक्रम में वर्चुअल माध्यम से जुड़े।

गौरतलब है कि यह अभियान जिला स्तर पर 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2023 तक चलाया जाएगा। इसका मुख्य उद्देश्य तीन घटकों आयुष्मान-आपके द्वार, आयुष्मान मेले और आयुष्मान सभाओं के माध्यम से स्वास्थ्य और कल्याण केंद्रों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी) और हर गांव और पंचायत में विभिन्न स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवाने के साथ-साथ एचडब्ल्यूसी और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में विभिन्न विभागीय गतिविधियों आयोजित की जाएगी।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

जिसमें पात्र अभ्यर्थियों को आभा (स्वास्थ्य आईडी) और आयुष्मान भारत कार्ड जारी करने की सुविधा उपलब्ध रहेगी। लोगों इसके अलावा इस अभियान के तहत लोगों को महत्वपूर्ण स्वास्थ्य योजनाओं और रोग की स्थितियों, जैसे गैर-संचारी रोग, तपेदिक (निक्षय मित्र), सिकल सेल रोग, साथ ही रक्तदान और अंग दान अभियान के बारे में भी जागरूक किया जाएगा।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी कपिल शर्मा, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जालम भारद्वाज व जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. करण हितेषी सहित स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न अधिकारी मौजूद रहे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें