लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

जिलाधीश राघव शर्मा ने आरएच ऊना में ऑटोमेटिक एनालाइजर मशीन का किया शुभारंभ

SAPNA THAKUR | 14 अप्रैल 2022 at 10:53 am

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/ ऊना वीरेंद्र बन्याल

उपायुक्त, ऊना राघव शर्मा ने क्षेत्रीय अस्पताल में एडवांस ऑटोमेटिक एनालाइजर मशीन का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने अस्पताल परिसर में चल रहे मरम्मत कार्यों का निरीक्षण भी किया और इन कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के लिए अधिकारियों सहित संबंधित ठेकेदारों को निर्देश दिए। इस अवसर पर उपायुक्त, ऊना राघव शर्मा ने बताया कि चिंतपूर्णी न्यास से 20 लाख रुपये की लागत से अत्याधुनिक ऑटोमेटिक एनालाइजर मशीन स्थापित की गई है। उन्होंने बताया कि इस मशीन द्वारा एक घंटे की अवधि में 640 टेस्ट किए जा सकते हैं।

इससे अस्पताल में स्वास्थ्य लाभ लेने के लिए आने वाले रोगियों को काफी सुविधा मिलेगी। उन्होंने बताया कि मशीन द्वारा बायो केमिस्ट, लीवर फंक्शनिंग टेस्ट, आरएफटी, ब्लड शूगर सहित 45 पैरामीटरस पर अलग-अलग टेस्ट की सुविधा होगी। उन्होंने बताया कि कम समय में जांच के परिणाम मिलने से रोगियों के समय की बचत होेगी तो वहीं बीमारी का पता लगाकर समय पर उपचार शुरु करने में मदद मिलेगी। इस दौरान उपायुक्त राघव शर्मा ने अस्पताल परिसर में शौचालयों की मरम्मत, डरेनेज सिस्टम की रिपेेयर सहित दीवारों को पेंट करने के कार्य का निरीक्षण किया।

उन्होंने बताया कि चिंतपूर्णी न्यास से 22 लाख रुपये अस्पताल परिसर में मरम्मत कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने विभागाधिकारियों को निर्देश दिए कि शेष बचे हुए कार्य को शीघ्र पूर्ण करें। उन्होंने अस्पताल के काॅरिडोर में टूटे हुए फर्श की मरम्मत करने के लिए कोटा स्टोन का प्रयोग तथा कमरों के फर्श की रिपेयर के लिए फ्लोर टाईल्स लगाने और दरवाजों की मरम्मत करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मरम्मत कार्य पूर्ण करने के लिए यदि अतिरिक्त धन की आवश्यकता पड़ती है तो उपलब्ध करवा दी जाएगी।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841