HNN/शिमला
हिमाचल प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने दावा किया है कि हरियाणा में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि एग्जिट पोल में कांग्रेस पार्टी की सरकार बन रही है, लेकिन नतीजे इसके विपरित रहेंगे।
जयराम ठाकुर ने कहा कि हरियाणा में बड़े बहुमत से भाजपा की सरकार बनेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में भी भाजपा ने अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने यह भी कहा कि हिमाचल में पार्टी 16 लाख सदस्य बनाने के लक्ष्य को जल्द तय करेगी।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
जयराम ठाकुर ने पीएम विश्वकर्मा ट्रेनिंग सेंटर में पत्रकारों से बातचीत में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पीएम विश्वकर्मा के लाभार्थियों के हुनर से ही देश का नवनिर्माण होने जा रहा है। केंद्र सरकार 18 प्रकार के पारंपरिक कारीगरों-शिल्पकारों को योजना के अंतर्गत लाई है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group