लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आतंकियों से हुई मुठभेड़, कर्नल, मेजर और डीएसपी शहीद

Ankita | 13 सितंबर 2023 at 9:07 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले का कोकरनाग इलाके में बुधवार को सुरक्षाबलों और दहशतगर्दों के बीच मुठभेड़ हो गई। इसमें सेना के 2 अधिकारी और जम्मू कश्मीर पुलिस के  डीएसपी शहीद हो गए। अधिकारियों ने बताया कि आज सुबह सूचना मिली थी कि आतंकियों को एक जगह देखा गया है।

इसके बाद आतंकवादियों की तलाश मुठभेड़ शुरू हो गई। सेना के कर्नल ने अपनी टीम का नेतृत्व करते हुए आतंकियों पर हमला बोल दिया। इसमें आतंकवादियों ने उन पर गोलीबारी की और वह गंभीर रूप से घायल हो गए। हालांकि आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष धोनैक और जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीएसपी हुमायूं भट शहीद हो गए।

अधिकारियों ने बताया कि डीएसपी हुमायूं भट की 2 महीने की बेटी है। जम्मू-कश्मीर पुलिस के रिटायर्ड आईजी गुलाम हसन भट के बेटे हुमायूं भट को बहुत ज्यादा खून बहने की वजह से बचाया नहीं जा सका। जानकारी के मुताबिक इलाके में सुरक्षाकर्मियों की टीम एक ठिकाने पर आतंकियों का पीछा कर रही थी।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

सुरक्षाबल के अधिकारी उस स्थान पर चढ़ गए, जहां 2-3 आतंकवादियों के छिपने की सूचना मिली थी, लेकिन जैसे-जैसे वे ऊपर चढ़े। उन पर आतंकियों ने फायरिंग कर दी। इस दौरान सेना के कर्नल मौके पर ही शहीद हो गए। जबकि अन्य दो अफसर गोली लगने से घायल हो गए।

उन्हें हवाई मार्ग से श्रीनगर के 92 बेस अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। लिहाजा दोनों अधिकारी भी शहीद हो गए।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें