HNN/ चम्बा
जिले की कुठेड़ पंचायत के चनीणा में लापता चल रहे एक युवक का शव बरामद हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 30 वर्षीय बलदेव पुत्र देशराज निवासी गांव नाटुईं संधी 20 दिसंबर से अचानक ही लापता हो गया था। बताया जा रहा है कि उक्त युवक 20 दिसंबर को अपने ससुराल गया था जिसके बाद वह वापस घर नहीं लौटा।
हालांकि परिजनों ने अपने स्तर पर युवक को ढूंढने का भरसक प्रयास किया परंतु जब कहीं से कुछ पता नहीं चला तो थक हारकर गुमशुदगी की शिकायत पुलिस थाना में दर्ज करवाई गई। पुलिस द्वारा भी लापता चल रहे युवक को ढूंढने का प्रयास किया गया परंतु उसका कहीं कुछ पता नहीं चला।
इसी बीच बीते रोज किसी ने बलदेव का शव चनीणा में जंगल में देखा जिसके बाद इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर चंबा मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।
हालांकि अभी तक युवक की मौत कैसे हुई है इसका खुलासा नहीं हो पाया है लिहाजा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों से पर्दा उठ पाएगा। एसपी अरूल कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।