चोरों के हौसले बुलंद, पांच दिन में 16 बसों की 32 बैटरियां चोरी

HNN/ शिमला

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में शातिरों द्वारा लगातार एचआरटीसी बसों की बैटरियां उड़ाई जा रही है। यहां शातिर इतने ज्यादा बेखौफ हो गए हैं कि उन्हें पुलिस का भी डर नहीं है। रात के अंधेरे का फायदा उठाकर शातिर एचआरटीसी बसों की बैटरियों पर हाथ साफ कर रहे हैं।

आपको यह जानकर हैरानी होगी कि शातिरों ने 16 एचआरटीसी बसों की 32 बैटरियां उड़ाई है। शातिरों ने मात्र पांच दिन के भीतर इस वारदात को अंजाम दिया है। बड़ी बात तो यह है कि बसों की बैटरियां चुराने वाला यह गिरोह अभी भी सक्रिय है। एचआरटीसी द्वारा इसको लेकर शिकायत भी दर्ज करवाई है।

बावजूद इसके अभी तक शातिर पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ पाए है। वही बस की बैटरियां गायब होने के चलते बसों का संचालन कर पाना मुश्किल हो गया है। बैटरियां ना होने से अधिकतर बसें खड़ी हो गई है। ऐसे में एचआरटीसी को भी काफी घाटा उठाना पड़ रहा है।

कार्यकारी पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने बताया कि एचआरटीसी बसों की बैटरियां चोरी होने की शिकायतें मिल रही हैं। टुटीकंडी क्रॉसिंग के आसपास गश्त बढ़ाई है।


Copy Short URL


WA

Posted

in

,

by

Tags: