HNN/चंबा
चंबा में जंगल में अवैध रूप से पेड़ काटने की जांच करने पहुंचे वन रक्षक की लात-घूसों से पिटाई कर दी गई। आरोपियों ने वन रक्षक की वर्दी भी फाड़ डाली। वन रक्षक ने दो लोगों के खिलाफ पुलिस चौकी सलूणी में एफआईआर दर्ज करवाई है।
बीते शनिवार को सिंगाधार वन बीट के कोयल डीपीएफ में चीड़ का पेड़ अवैध रूप से काटने की शिकायत वन रक्षक मान सिंह को मिली। वह शिकायत के आधार पर जांच करने के लिए गए। जिस व्यक्ति के खिलाफ पेड़ काटने की शिकायत मिली थी, वह रास्ते में कुंदी स्कूल के पास उन्हें मिल गया।
जब उससे पेड़ काटने के संबंध में पूछताछ करने लगे तो आरोपी के साथ खड़े उसके रिश्तेदार ने वन रक्षक पर घूंसे बरसाने शुरू कर दिए। वर्दी भी फाड़ डाली। वन रक्षक ने मोबाइल से वीडियो भी बनाई है। वन रक्षक ने कहा कि आरोपियों ने पिटाई करने के बाद धमकी दी है कि वे उनकी वन बीट के जंगल में जाकर पेड़ काट देंगे। इसके इल्जाम में वन रक्षक की नौकरी भी चली जाएगी। आरोपियों ने उन्हें जान से मारने की भी धमकी भी दी है।