चम्बा
कल्हेल के समीप चंबा-तीसा मार्ग पर पिकअप और कार के बीच जोरदार टक्कर होने के बाद दोनों वाहन नाले में गिर गए।
शनिवार दोपहर कल्हेल के पास चंबा-तीसा मुख्य मार्ग पर एक पिकअप और कार की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भयंकर थी कि दोनों वाहन अनियंत्रित होकर सड़क से फिसलकर नाले में जा गिरे।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
हादसे में पिकअप चालक मनोज कुमार, निवासी गांव रैला, पोस्ट आफिस कल्हेल, तहसील चुराह की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, कार चालक शुभम ठाकुर, निवासी गांव ब्रंगाल, पोस्ट आफिस भलेई, घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत दोनों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को मेडिकल कॉलेज चंबा रेफर किया गया।
मेडिकल कॉलेज पहुंचने पर चिकित्सकों ने पिकअप चालक मनोज कुमार को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मार्चरी में रखवा दिया है। पोस्टमार्टम रविवार को किया जाएगा।
एसपी चंबा अभिषेक यादव ने हादसे की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group