लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

Exclusive Report By: Shailesh Saini

इस बार सिरमौर में उगा 22500 मीट्रिक टन कुफरी ज्योति आलू, देशभर की मंडियों में बनी जबरदस्त डिमांड

चंबा-तीसा मार्ग पर पिकअप और कार की टक्कर, पिकअप चालक की मौत , एक घायल

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

चम्बा

कल्हेल के समीप चंबा-तीसा मार्ग पर पिकअप और कार के बीच जोरदार टक्कर होने के बाद दोनों वाहन नाले में गिर गए।

शनिवार दोपहर कल्हेल के पास चंबा-तीसा मुख्य मार्ग पर एक पिकअप और कार की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भयंकर थी कि दोनों वाहन अनियंत्रित होकर सड़क से फिसलकर नाले में जा गिरे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

हादसे में पिकअप चालक मनोज कुमार, निवासी गांव रैला, पोस्ट आफिस कल्हेल, तहसील चुराह की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, कार चालक शुभम ठाकुर, निवासी गांव ब्रंगाल, पोस्ट आफिस भलेई, घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत दोनों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को मेडिकल कॉलेज चंबा रेफर किया गया।

मेडिकल कॉलेज पहुंचने पर चिकित्सकों ने पिकअप चालक मनोज कुमार को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मार्चरी में रखवा दिया है। पोस्टमार्टम रविवार को किया जाएगा।

एसपी चंबा अभिषेक यादव ने हादसे की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]