HNN/ शिलाई
उपमंडल शिलाई में घास लेने जंगल में गए एक व्यक्ति के साथ दर्दनाक हादसा पेश आया है। इस दौरान व्यक्ति का पैर फिसला और वह अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा जिस कारण उसकी मौत हो गई। मृतक की शिनाख्त 59 वर्षीय वाजूराम पुत्र मंगलराम निवासी गाँव कोट तहसील रोनहार जिला सिरमौर
के रूप में हुई है।
मामला उपमंडल शिलाई के अंतर्गत आने वाले लाधी क्षेत्र के कोटी गांव का है। यहां व्यक्ति बीती शाम मवेशियों के लिए चारा लेने जंगल की ओर गया हुआ था। इसी दौरान अचानक ही उसका पांव फिसला और वह अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। आसपास के लोगों ने जब व्यक्ति के चीखने -चिल्लाने की आवाज सुनी तो वह गहरी खाई में उतर गए।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
इस दौरान व्यक्ति को खाई से बाहर निकालकर उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया परंतु तब तक काफी देर हो चुकी थी। नायब तहसीलदार रोनहाट जयराम शर्मा ने बताया कि मृतक व्यक्ति के परिजनों को 10 हजार रुपए फौरी राहत दी गई है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group