HNN/ कांगड़ा
हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा में तेंदुए ने एक महिला पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया है। वहीं इस घटना के बाद से लोगों में दहशत का माहौल पैदा हो गया है। वही सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर पहुंच कर मौके से साक्ष्य जुटाए हैं।
मामला पुलिस थाना जवाली के अधीन पंचायत बग्गा में पेश आया है। यहाँ 60 वर्षीय आयोध्या बीबी पत्नी फंगो दीन निवासी बग्गा मंगलवार रात को घर के बरामदे में सो रही थी। इसी बीच रात को तेंदुआ घर में आ घुसा और उसने महिला पर हमला कर उसे बुरी तरह से घायल कर दिया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
वहीँ, तेंदुए के हमले से महिला ने चीखना-चिल्लाना शुरू कर दिया तो तेंदुआ भी महिला को वहीं छोड़कर भाग गया। वही तेंदुए के हमले से महिला बुरी तरह से लहूलुहान हुई जिसे टांडा मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया, परंतु महिला की जान नहीं बच सकी।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group