HNN/ सोलन
जिला सोलन के गांव मशीवर में एक महिला की जहरीली दवाई पीने से मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार, मृतका शीला ठाकुर ने गलती से घास को नष्ट करने वाली दवाई पी ली। तबीयत बिगड़ने पर परिजन उसे क्षेत्रीय अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने स्थिति गंभीर होने के चलते आईजीएमसी रेफर कर दिया।
उपचार के दौरान शीला की मौत हो गई। सूचना मिलने पर सोलन पुलिस टीम ने आईजीएमसी में पहुंचकर मामले की जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस को मृतका के शरीर पर किसी भी प्रकार की चोट या खरोंच के निशान नहीं मिले।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
सभी कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद मृतका का पोस्टमार्टम करवाया गया। जांच के दौरान मृतका के परिजनों से बयान भी दर्ज किए गए। जांच से यह पता चला है कि शीला ठाकुर मानसिक रूप से परेशान थीं। एसपी सोलन गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि की है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group