कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा, 471 विद्यार्थी संक्रमित

HNN/ शिमला

हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। तो वहीं, दूसरी तरफ प्रदेश में बड़ी संख्या में स्कूली विद्यार्थी संक्रमित पाए जा रहे हैं। हालांकि स्कूलों और कॉलेजों में दीपावली के उपलक्ष पर 1 सप्ताह की छुट्टी दी गई है ऐसे में विद्यार्थियों के संक्रमित पाए जाने का सिलसिला कुछ हद तक कम हो सकता है।

उधर, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन हिमाचल प्रदेश के निदेशक हेमराज बैरवा का कहना है कि रैंडम सैंपलिंग के निर्देश दिए गए है। बच्चों के सैंपल लेने के निर्देश दिए गए हैं जिससे कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। प्रदेश में अभी तक कुल 471 विद्यार्थी संक्रमित हो चुके हैं। इनमें 404 मामले अभी एक्टिव हैं।

प्रदेश में अब तक कोरोना के 224021 मामले आ चुके हैं। इनमें से 218212 ठीक हो चुके हैं। कोरोना सक्रिय मामले 2056 हो गए हैं। प्रदेश में कोरोना मृतकों का आंकड़ा 3737 पहुंच गया है। बिलासपुर जिले में 169, चंबा 35, हमीरपुर 389, कांगड़ा 886, किन्नौर पांच, कुल्लू 39, मंडी 176, शिमला 123, सिरमौर एक, सोलन 29 और ऊना में 204 एक्टिव मामले हैं।


Posted

in

,

by

Tags: