HNN / राजगढ़
जिला सिरमौर में कॉलेज के एक छात्र ने ईमानदारी की मिसाल पेश कर मोबाइल को उसके असली मालिक तक पहुंचाया। राजगढ़ कॉलेज के प्रथम वर्ष के छात्र सुशांत को सड़क पर पड़ा एक नया मोबाइल फ़ोन मिला। यह मोबाइल बिलकुल नया था और हजारों रुपये की कीमत का था। जानकारी के अनुसार शनिवार को नेपाली मजदूर मन बहादुर का नया मोबाइल फोन पुराने बस अड्डे के समीप गिर गया।
मन बहादुर को लगा कि अब उसका नया फ़ोन कही नही मिलेगा, उसने आस छोड़ दी थी। लेकिन सुशांत को जब बस अड्डे के पास मोबाइल गिरा हुआ मिला तो उसने ईमानदारी का परिचय देते हुए इस फोन को तुरंत ट्रैफिक पुलिस में तैनात मुख्य आरक्षी कुलवंत ठाकुर को सौंपा। इसके बाद पुलिस द्वारा इस मोबाइल को उसके असली मालिक तक पहुंचाया गया।
सबसे बड़ी बात तो यह है कि मोबाइल को देखकर भी इस युवक का ईमान जरा सा भी नहीं डिगा। क्षेत्र में सभी युवक की इस ईमानदारी की सराहना कर रहे हैं।