लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

कैदियों के लिए शिविर का आयोजन, अधिकारों व निशुल्क कानूनी सहायता के…..

PRIYANKA THAKUR | 8 अक्तूबर 2021 at 11:00 am

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN / नाहन

जिला सिरमौर में 2 अक्तूबर से आरम्भ किये गए विधिक जागरुकता अभियान के अंतर्गत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिरमौर द्वारा जिला की ग्राम पंचायत कटाह शीतला, अन्धेरी, कन्डे़ला, निहालगढ व गांव कोरोग, ज्वालापुर तथा भराड़ी में कानूनी जागरुकता शिविर आयोजित कर लोगो को उनके अधिकारों, कर्तव्यों व कानूनी पहलुओं पर जागरुक किया गया।

इस कड़ी में आदर्श केन्द्रीय कारागार नाहन में भी कैदियों के लिए शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें कैदियों को उनके अधिकारों व निशुल्क कानूनी सहायता के बारे में जागरुक किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव व न्यायधीश धीरु ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी अध्यक्षता में जिला में अधिवक्ताओं, पेरा लीगल वालंटियर, लॉ कॉलेज के विद्यार्थी, स्कूलों में विधिक साक्षरता क्लब वालंटियर, एनएसएस व एनजीओ के वालंटियर की टीमों का गठन किया गया है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

जो इन विधिक शिविरो में व घर-घर जाकर लोगो को विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा दी जा रही मुफ्त कानूनी सलाह व सहायता की जानकारी उपलब्ध करवा रहे है। उन्होंने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य जिला के हर गांव व दूर-दराज के लोगों में कानून सम्बन्धी जागरूकता लाना है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें