Himachalnow/कांगड़ा
कांगड़ा में किसानों को गेहूं के बीज के लिए भागदौड़ करनी पड़ रही है। कृषि विभाग के ब्लॉक कार्यालय और कृषि बिक्री केंद्रों में बीज के स्टॉक आने के बाद कुछ ही घंटों में खत्म हो रहा है। इससे किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
कृषि विभाग के टंग स्थित कृषि विक्रेय केंद्र में सोमवार को 300 बोरी गेहूं के बीज की पहुंची, लेकिन दो घंटों में ही पूरा स्टॉक खत्म हो गया। इससे कई किसानों को खाली हाथ लौटना पड़ा।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
कृषि विभाग के उपनिदेशक राहुल कटोच ने कहा कि ब्लॉकों में गेहूं के बीज की मांग के हिसाब से सप्लाई की जा रही है। एक बार का स्टॉक खत्म होने के बाद दूसरा स्टॉक भेजा जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस बीज को स्टॉक करके रखा गया तो इसमें कीड़ा लगने को डर रहता है। इसके चलते इसकी मांग के हिसाब से सप्लाई की जा रही है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group