HNN/ बिलासपुर
एसएचओ नीरज राणा का अभी तक कोई भी सुराग नहीं लग पाया है। एसएचओ द्वारा रिश्वत ली गई थी जिसे पकड़ने के लिए जैसे ही विजिलेंस की टीम मौके पर पहुंची तो आरोपी ने गाड़ी से टीम को रौंदने का प्रयास किया। जिसके बाद आरोपी गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस और विजिलेंस की टीमें लगातार आरोपी को खोज रही है परंतु अभी तक उसका कोई सुराग नहीं लग पाया है।
तकरीबन 24 घंटे बीत गए हैं परंतु आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। विजिलेंस और पुलिस टीमें लगातार आरोपी को चप्पे-चप्पे पर खोज रही है तथा आसपास के लोगों से भी आरोपी के बारे में पूछताछ की जा रही है। उधर, नीरज राणा के निलंबित होने के बाद योगराज चंदेल नादौन थाने के नए एसएचओ नियुक्त किए गए हैं।
बता दें कि एसएचओ नादौन नीरज राणा ने मवेशियों को पठानकोट लेकर जाने की अनुमति देने के एवज में 25 हजार रुपये की रिश्वत मांगी। जब शिकायतकर्ता ने पैसे देने से मना किया तो एसएचओ ने उसे धमकियां देना शुरू कर दिया। शिकायतकर्ता ने इस बाबत जानकारी तुरंत विजिलेंस को दी।
जिसके बाद आरोपी एसएचओ अपनी निजी कार से मौके पर पहुंचा और शिकायतकर्ता से रिश्वत की राशि ले ली। इसी बीच विजिलेंस की टीम भी मौके पर पहुंच गई। लिहाजा आरोपी ने विजिलेंस की टीम पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया और वह मौके से फरार हो गया।