एसआईयू टीम ने पकड़ी कार सवार तीन लोगों से नशीले कैप्सूल की बड़ी खेप

BySAPNA THAKUR

Nov 4, 2021

HNN/ पांवटा

सिरमौर पुलिस की एसआईयू टीम ने नशीले कैप्सूल की एक बड़ी खेप के साथ कार सवार तीन लोगों को हिरासत में लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सिरमौर पुलिस की एसआईयू टीम जिसमे एचसी राम कुमार, सीटी जसविन्द्र सिंह, सिटी उमेश कुमार व सिटी सुहेब अहमद शामिल थे बहराल बैरियर पर यमुनानगर की तरफ से आने वाले वाहनों की चेकिंग कर रहे थे।

इसी दौरान एक सफेद रंग की ऑल्टो कार 800 HP18A-8111 यमुनानगगर की तरफ से आई जिसे चेकिंग के लिए रोका गया। जिसमें चालक समेत 3 लोग सवार थे। पुलिस ने जब तीनों से पूछताछ की तो वह घबरा गए। संदेह के आधार पर टीम ने जब गाड़ी की तलाशी ली तो ड्राइवर सीट के नीचे से एक गुलाबी व एक सफेद रंग का पॉलीथिन बैग मिला जिनके अन्दर चैक करने पर करीब एक हजार से ज्यादा नशीले कैप्सूल मिले।

सभी कैप्सूलों का पॉलीथिन सहित कुल वजन 830 ग्राम पाया गया। लिहाजा पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 22, 29-61-85 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकद्दमा दर्ज किया।

The short URL is: