Himachalnow/ऊना
नगर परिषद की पार्षद के साथ वार्ड के एक वाशिंदे द्वारा मारपीट करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि सफाई करवाने पर वशिंदे द्वारा न केवल मारपीट की गई, बल्कि कपड़े भी फाड़ दिए।
पार्षद का आरोप है कि स्वर्ण सिंह को काफी समझाने की कोशिश की, लेकिन नहीं माना और मारपीट करने लगा। शिकायतकर्ता ने बताया कि स्वर्ण सिंह ने मेरे साथ मारपीट की तथा मुझे गले से पकड़कर कमीज फाड़ दी। इतना ही नहीं मुझे बालों से पकड़ा, जिसके चलते कान की बाली खो गई।
पुलिस ने शिकायत के आधार पर व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ऊना संजीव भाटिया ने बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें
Join Whatsapp Group +91 6230473841