लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

उपायुक्त डीसी राणा हेल्थ रन-हाफ मैराथन दौड़ को दिखाई हरी झंडी

Ankita | 6 अप्रैल 2023 at 3:42 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने का दिया संदेश, विजेता प्रतिभागियों को साइकिल भेंट कर किया सम्मानित

HNN/ चंबा

जिला चंबा के उपायुक्त डीसी राणा ने विश्व स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष पर आज चंबा के ऐतिहासिक चौगान से हेल्थ रन-हाफ मैराथन दौड़ को हरी झंडी दिखाई। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग एवं ममता हेल्थ इंस्टीट्यूट फॉर मदर एंड चाइल्ड के संयुक्त तत्वाधान में आज हाफ मैराथन-2023 का आयोजन किया गया।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

मैराथन के विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित करते हुए डीसी राणा ने कहा कि स्वस्थ जीवन शैली के प्रति सभी लोगों द्वारा विशेष सजगता रखी जानी चाहिए। उन्होंने ये भी कहा कि लोगों को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रखना ही इस प्रकार के आयोजनों का मुख्य उद्देश्य रहता है।

संतुलित खानपान के साथ शारीरिक दमखम को बनाए के लिए खेलकूद, व्यायाम और अन्य फिटनेस से संबंधित गतिविधियों को भी उन्होंने नियमित दिनचर्या में शामिल करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि लोगों को अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहते हुए स्वयं देखभाल कर स्वस्थ जीवन शैली को अपनाना चाहिए।

इससे पहले डीसी राणा ने चौगान नं -4 से मैराथन रेस को हरी झंडी दिखाई। इसमें 300 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। प्रतिभागियों ने भरमौर चौक ,जुलाहखड़ी, हरदासपुर, करियां होते हुए वापिस चौगान नं -4 में पहुंचकर 8 किलोमीटर लंबी मैराथन दौड़ को पूरा किया।

इस दौरान डीसी राणा को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. कपिल शर्मा ने पौधा भेंटकर सम्मानित भी किया। उपायुक्त ने महिला और पुरुष वर्ग में प्रथम रहे प्रतिभागियों को पुरस्कार के रूप में साइकिल भेंट की। इसके साथ महिला और पुरुष वर्ग में दूसरे और तृतीय स्थान पर रहे प्रतिभागियों को भी सम्मानित किया गया।

📢 लेटेस्ट न्यूज़

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]