एसडीएम सदर ने सफाई कर्मचारी की समय-समय पर स्वास्थ्य जांच के दिए निर्देश
HNN/बिलासपुर
जिला मुख्यालय में मैनुअल स्केवेंजर्स के रूप में रोजगार का निषेध और उनका पुनर्वास अधिनियम 2013 के अंतर्गत उप मंडल सत्रीय सतर्कता समिति की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता एसडीएम सदर अभिषेक गर्ग ने की।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
उन्होंने बताया कि उप मंडल स्तर पर शहरी निकाय और ग्रामीण विकास अधिकारियों से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस समय हाथ से मैला ढोने का मामला उपमंडल में नगण्य में है और किसी भी सफाई कर्मचारी की सफाई के दौरान मृत्यु का भी कोई मामला सामने नहीं आया है।
अभिषेक गर्ग ने बताया कि सफाई कर्मचारियों को नालियों सीवर टैंको सेफ्टी टैंक को की सफाई के लिए तमाम सुरक्षा उपकरण उपलब्ध करवाए गए हैं। इसके अतिरिक्त सफाई कर्मियों को समय-समय पर ग्लव्स मास्क बूट इत्यादि उपलब्ध करवाए जाते हैं।
उन्होंने बताया कि बैठक में सफाई कर्मियों की समय-समय पर स्वास्थ्य जांच करने के लिए निर्देश जारी किए गए हैं और सफाई कर्मचारियों को सेवाकाल के दौरान दिए जाने वाली लाभ और व्यवस्थाओं का भी समीक्षा किया गया। बैठक में बीडीसी अध्यक्ष सीता धीमान सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group