लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

उत्तराखंड में भी हिमाचल के आत्मनिर्भर मॉडल की सराहना, पर्यटन और सुखाश्रय योजना को लेकर हुई बातचीत

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

धर्मशाला

देहरादून में सीएम धामी से मिले केवल सिंह पठानिया, पर्यटन विकास पर साझा रणनीति की बनी रूपरेखा

उत्तराखंड सीएम से औपचारिक भेंट में हुई विस्तृत चर्चा
उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने सोमवार को देहरादून में आयोजित एशियन सब जूनियर एवं जूनियर पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप के दौरान उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से औपचारिक भेंट की। इस दौरान दोनों राज्यों में तीर्थ व पर्यटन स्थलों को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। पठानिया ने कहा कि हिमाचल के शक्ति पीठ और उत्तराखंड के धार्मिक धाम देशभर से श्रद्धालुओं को आकर्षित करते हैं, ऐसे में पर्यटन के क्षेत्र में दोनों राज्यों में अपार संभावनाएं हैं।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

हिमाचल का पर्यटन मॉडल बना पहाड़ी राज्यों के लिए उदाहरण
केवल सिंह पठानिया ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री को हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खु के नेतृत्व में पर्यटन विकास के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आत्मनिर्भर हिमाचल के लक्ष्य को लेकर जो योजनाएं चलाई जा रही हैं, वे पहाड़ी राज्यों के लिए प्रेरणा बन रही हैं।

संयुक्त प्रारूप पर बनी सहमति
बैठक में यह भी सहमति बनी कि दोनों राज्यों के पर्यटन विभाग संयुक्त रणनीति तैयार करें ताकि स्थानीय लोगों को स्वरोजगार के अवसर मिलें और पहाड़ी क्षेत्रों में आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा दिया जा सके। इससे राज्यों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में बल मिलेगा।

सुख आश्रय योजना की भी सराहना
उपमुख्य सचेतक ने बताया कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने हिमाचल की सुख आश्रय योजना के बारे में भी गहरी रुचि दिखाई और इसके उद्देश्यों और क्रियान्वयन को सराहनीय बताया। उन्होंने हिमाचल के आत्मनिर्भर मॉडल को लेकर भी सकारात्मक प्रतिक्रिया दी।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]