HNN / चंबा
हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर छोटे बच्चों और गर्भवती महिलाओं को एक्सपायरी डेट के खाद्य उत्पाद आवंटित कर देने का मामला सामने आया है। इससे पहले भी प्रदेश में बच्चों को एक्सपायरी डेट का खाद्य उत्पाद दिया गया था। मामला जिला चम्बा के जनजातीय क्षेत्र पांगी का है, जहां आंगनबाड़ी केंद्र फिंडपार में एक्सपायरी डेट के खाद्य उत्पाद गर्भवती महिलाओं और छोटे बच्चों को आवंटित कर दिए गए।
परिजनों ने जब अनाज के पैकेट खोलकर देखे तो उसके अंदर कीड़े नजर आए। पैकेट पर पैकिंग डेट भी जनवरी 2021 की थी। इसके बाद स्थानीय लोगों ने मुख्यमंत्री संकल्प हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत दर्ज करवाई है। वहीं, आवासीय आयुक्त पांगी बलबान चंद का कहना है कि उनके ध्यान में यह मामला लाया गया है। प्रशासन इसमें पूरी छानबीन करवा रहा है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group