HNN/ मंडी
जिला मंडी के उपमंडल करसोग में एक जेसीबी अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे खेतों में लुढ़क गई। हादसे में चालक गंभीर रूप से घायल हुआ जिसे उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया परंतु उसकी जान न बच सकी।
मृतक चालक की शिनाख्त राजेंद्र कुमार पुत्र धर्मपाल गांव सताली डाकघर बल्ह चुरानी तहसील घुमारवीं जिला बिलासपुर के रूप में हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार राजेंद्र कुमार जेसीबी (एचपी 31 बी-5348) लेकर निकला था कि जैसे ही वह माहूंनाग के समीप टटमो गांव में पहुंचा तो जेसीबी अनियंत्रित होकर 200 फीट नीचे खेत में लुढ़क गई।
हादसे की आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे तथा घायल को उपचार के लिए तुरंत अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उधर, एसडीपीओ करसोग गीतांजली ठाकुर ने खबर की पुष्टि की है।