लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

अंब रेलवे स्टेशन मार्ग पर चार पहिया वाहनों की आवाजाही अस्थायी रूप से बंद

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

Himachalnow / ऊना / वीरेंद्र बन्याल

24 दिन तक सुबह 8 से रात 8 बजे तक रहेगा प्रतिबंध

अंब चौक से अंब रेलवे स्टेशन के बीच पुल निर्माण कार्य को सुचारू रूप से संपन्न करने के लिए प्रशासन ने चार पहिया वाहनों की आवाजाही अस्थायी रूप से रोकने का निर्णय लिया है। उपायुक्त एवं जिला दंडाधिकारी ऊना जतिन लाल ने आदेश जारी कर यह प्रतिबंध 12 मार्च से 6 अप्रैल 2025 तक लागू करने के निर्देश दिए हैं।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

यातायात के लिए वैकल्पिक मार्ग निर्धारित

निर्माण कार्य के दौरान चार पहिया वाहनों को अंदोरा से अंब चौक और अठवां से अंब चौक की ओर जाने के लिए पक्का परोह और कलरुही मार्ग से डायवर्ट किया जाएगा। प्रशासन ने यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं कि मार्ग परिवर्तन की सूचना आम जनता तक पहुंचे और संबंधित स्थानों पर यातायात संकेतक बोर्ड लगाए जाएं।

प्रचार-प्रसार के होंगे व्यापक इंतजाम

यात्रियों की सुविधा के लिए प्रशासन ने मीडिया के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए हैं ताकि लोग समय रहते वैकल्पिक मार्गों की जानकारी प्राप्त कर सकें और यातायात व्यवस्था प्रभावित न हो।

निर्माण कार्य में सहयोग की अपील

जिला प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की है कि पुल निर्माण कार्य के दौरान सहयोग करें और वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें ताकि कार्य बिना किसी बाधा के पूरा किया जा सके। इसके अलावा, प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यदि जनहित में आवश्यक हुआ तो इस आदेश को बिना किसी पूर्व सूचना के रद्द भी किया जा सकता है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें