लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

Exclusive Report By: Shailesh Saini

वैश्विक व्यापार,के साथ साथ सांस्कृतिक आदान-प्रदान को भी मिलेगा बड़ा मंच

अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर चंबा में मैराथन का आयोजन, 

Published ByNEHA Date Oct 7, 2024

HNN/चंबा

जिला मुख्यालय चंबा में 11 अक्टूबर को लड़कियों के लिए एक मैराथन दौड़ का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी एडीएम अमित मेहरा ने दी, जिसमें उन्होंने बताया कि यह मैराथन प्रातः 6:00 बजे मिलेनियम गेट चंबा से आरंभ होकर पीजी कॉलेज चंबा तथा वापिस चौगान (वाया सरोथा) तक आएगी।

मैराथन के सफल आयोजन के लिए विभिन्न विभागों को दायित्व सौंपे गए हैं। पुलिस विभाग प्रतिभागियों के पंजीकरण की व्यवस्था करेगा, जबकि महिला एवं बाल विकास विभाग और ग्रामीण विकास विभाग वॉलिंटियर्स का चयन करेगा। स्वास्थ्य विभाग मोबाइल स्वास्थ्य वैन और अन्य चिकित्सीय सेवाएं प्रदान करेगा।

महिला एवं बाल विकास विभाग प्रतिभागियों को मैराथन पूरी होने के उपरांत रिफ्रेशमेंट प्रदान करेगा। यह आयोजन अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य लड़कियों को प्रोत्साहित करना और उनके अधिकारों के बारे में जागरूकता फैलाना है।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841