HNN / कुल्लू
अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव को लेकर जिला प्रशासन ने दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। कोरोना महामारी के चलते इस बार देवताओं के साथ आने वाले देवलुओं और आम लोगों को दशहरा उत्सव के दौरान मास्क लगाना अनिवार्य होगा। देवरथों को आम लोगों के छूने पर मनाही रहेगी।
उत्सव स्थल तथा आसपास के सार्वजनिक क्षेत्रों में थूकना तथा मास्क इत्यादि को इधर-उधर फेकने में पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा। देवताओं के अस्थायी शिविर में दर्शन के लिए निर्धारित स्थान से ही दर्शन करने होंगे। मूर्ति अथवा देवरथ को छूना वर्जित होगा।
आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें
Join Whatsapp Group +91 6230473841