HNN/ मंडी
हिमाचल प्रदेश में तेंदुए का आतंक थमता नजर नहीं आ रहा है। प्रदेश के जिला मंडी में तेंदुए का आतंक देखने को मिला है जहां 12 बकरियों को मौत के घाट उतार दिया। सुबह जब बकरियों का मालिक हेमराज मौके पर पहुंचा तो उसके होश उड़ गए। उसने देखा कि 12 बकरियां मृत अवस्था में पड़ी हुई थी जिससे उसे ढाई लाख का नुक्सान हुआ है।
मामला मंडी जिला के सराज विधानसभा क्षेत्र के बालीचौकी क्षेत्र की ग्राम पंचायत कुकलाह के गांव बड़ाबुनाड का है। यहां रात को शैड में अचानक तेंदुआ घुस गया और उसने 12 बकरियों को मौत के घाट उतार दिया। हेमराज पुत्र रूप चंद जब सुबह शैड में गया तो उसने वहां एक दो नहीं बल्कि 12 बकरियों को मृत अवस्था में पड़ा हुआ देखा।
जिसके बाद इसकी जानकारी पंचायत प्रधान सहित वन विभाग को दी गई। सूचना मिलने के बाद वन विभाग सहित पंचायत प्रधान मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया।