लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

शिक्षक अभिभावक संघ कार्यकारिणी में राजकुमार प्रधान तो डॉ. कविता बनी वरिष्ठ उप प्रधान

PRIYANKA THAKUR | 27 अक्तूबर 2021 at 12:25 pm

HNN / ऊना, वीरेंद्र बन्याल

उप तहसील जोल के अन्तर्गत आने वाले राजकीय महाविद्यालय चौकीमन्यार में शिक्षक अभिभावक संघ (पीटीए )की सालाना आम बैठक कार्यकारी प्राचार्य ध्रुवपाल सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई‌‌। इस बैठक में अकादमी सत्र 2021-22 के लिए नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। बैठक में निम्नलिखित पदाधिकारियों को निर्विरोध चुना गया।

इस बैठक में पीटीए के प्रधान राजकुमार , वरिष्ठ उपप्रधान प्रोफ़ेसर कविता कौशल, उप प्रधान भजनलाल , अनीता शर्मा, महासचिव डॉ कुलदीप सिंह, संयुक्त सचिव निर्मला कुमारी, कोषाध्यक्ष राकेश कुमार, मुख्य सलाहकार डॉ बीके दत्ता, सलाहकार अजय काहोल, मीना कुमारी, पूनम शर्मा ,नीलम कुमारी, डॉ रामकुमार नेगी, प्रोफेसर दिनेश शर्मा ,अनिता कुमारी को सदस्य चुना गया।

इस अवसर पर महासचिव कुलदीप सिंह ने बताया कि यह कार्यकारिणी महाविद्यालय में शैक्षणिक और विद्यार्थियों की अकादमिक गतिविधियों के लिए छात्र हित में कार्य करेगी। उन्होंने चुने हुए कार्यकारिणी प्रतिनिधियों का धन्यवाद किया‌। इस अवसर पर कार्यकारी प्राचार्य डॉक्टर ध्रुव पाल सिंह ने नवनियुक्त कार्यकारिणी को बधाई दी। उन्होंने कहा कि हमें पूर्ण विश्वास है कि कार्यकारिणी छात्रों व विद्यालय के हित में बेहतरीन कार्य करेगी।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841