HNN/ श्री रेणुका जी
हिमाचल प्रदेश विधानसभा के उपाध्यक्ष विनय कुमार अपनी नई पारी की शुरुआत अपने विधानसभा क्षेत्र की आराध्य देवी श्री रेणुका जी के दरबार से करेंगे। वह आगामी 24 दिसम्बर को बाद दोपहर 1.30 बजे ददाहू पहुंचेंगे तथा श्री रेणुका जी में जनसभा को संबोधित करेंगे।
उनका रात्रि ठहराव मैनाबाग में होगा। वह 25 दिसम्बर को मैनाबाग से प्रातः 11 बजे शिमला के लिये रवाना होंगे। इस संबंध में जानकारी देते हुए सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि विनय कुमार 24 दिसम्बर को प्रातः 11 बजे चण्डीगढ़ से परिधि गृह नाहन पहुंचेंगे जहां वह जिला अधिकारियों के साथ क्षेत्र के विकास को लेकर बैठक करेंगे।
श्री रेणुकाजी विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस पदाधिकारी, पंचायती राज संस्थानों के चुने हुए प्रतिनिधि तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी भी इस दौरे के दौरान उनके साथ मौजूद रहेंगे।